चौपाल से पूरी तैयारी है इतिहास वोही दोहराएगा जिस का संघर्ष जारी है: मंगलेट

चौपाल से पूरी तैयारी है इतिहास वोही दोहराएगा जिस का संघर्ष जारी है: मंगलेट
कमल शर्मा

चौपाल:( ब्यूरो):- चौपाल  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व दो बार विधायक रह चुके डॉ सुभाष मंगलेट के, भविष्य की राजनीति को ले कर अपनी ही पार्टी के राजनीतिक विरोधियों को ले कर सुर बदले हुए है। उन्होंने चौपाल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रह कर कह दिया है, “चौपाल से पूरी तैयारी है इतिहास वो ही दोहराएगा जिस का संघर्ष जारी है”। मंगलेट 3 दिन के बमटा पंचायत के दौरे पर थे, लगी बरसात और तेज बारिश में 8 किलोमीटर छाते के नीचे पैदल पहुच कर ग्राम पंचायत के गांव “ममवी”  ,लोगों के बीच पहुचे मुलाकात कर चौपाल विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2022 का चुनाव लड़ने का आशीर्वाद प्राप्त किया बमटा पंचायत के बजरोठ घुरला भाबर बडोला रूपाडी लोअर बमटा अपर बमटा संगरोली मोमवि लानी कशहा थरोली आदि गांव का दौरा किया ।
काबिले गौर है चौपाल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की रणनीति को ले कर मंगलेट जिस तरह की तैयारियां कर रहे है एक बात साफ है चौपाल विधानसभा क्षेत्र से मंलेट चुनाव लड़ कर ही दम लेंगे। चुनाव लड़ने की बात साफ कहने से मंगलेट के साथ टिकने वाले लोग आगे की हुंकार भरते हुए देखे जा रहे है ।मंगलेट ने कहा “कांग्रेस का टिकट अभी  किसी को नही मिला है”। लेकिन इस इंतजार में वखत नही गवाना चाहते जितना समय चुनाव होने के लिए बचा है चौपाल विधानसभा क्षेत्र में डटे रहेंगे। उन्होंने कहा पूरा चौपाल क्षेत्र पैदल घूमा हु पैदल चलने में विश्वास रखता हूं मंगलेट में कहा हर घर मे पहुच कर अपनी बात रखूंगा ।


 

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़:सुजानपुर हॉट सीट पर राजेन्द्र राणा और रंजीत सिंह राणा आमने सामने कांग्रेस ने किए 3 टिकट फाईनल

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव:कांग्रेस के 3 टिकट फाईनल   कमलशर्मा/शिमला हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस …