चौपाल चूड़धार के जंगल मे लापता व्यक्ति का पुलिस को नागन ढांक में मिला शव
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल: ब्यूरो(3अगस्त):
कुछ दिन पूर्व गायब ब्यक्ति राजगढ़ तहसील के प्रकाश चंद का शव पुलिस को लगा तार जंगल में एक सर्च अभियान के दौरान ढूंढ़ने पर चौपाल की पुलबाहल पुलिस पिकेट के अंतर्गत मिल गया है चौपाल और जिला सिरमौर की पुलिस लोगो के साथ प्रकाश को खोज रहे थे शव को पुलिस ने कब्जे में ले कर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है काबिले गौर है प्राप्त जानकारी के अनुसार
पिछले कुछ दिन पहले 31 जुलाई 2022 को प्रकाश चंद शर्मा गांव सवारला ग्राम पंचायत टाली भूजल तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर उर्म करीब 57 वर्ष नाम का व्यक्ति अपने घर से ढुंगा कणसर (चूड़धार) जंगल में पशु को छोड़ने के लिए गए थे । जो घर वापस नहीं लौटे थे । प्रकाश चंद के घर वालों वह ग्रामीणों द्वारा इकठ्ठे होकर लगातार प्रकार चंद की तलाश करने लगे, तथा इसकी सुचना अपने थाना क्षेत्र राजगढ़ वह चौकि के अतिरिक्त इनके गांव व ग्राम पंचायत की लगती थाना क्षेत्र चौपाल के पुलिस पिकेट पुलवाहल को भी दी गई थी । दो तीन दिनों से जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र के लोगों वह तहसील चौपाल पुलबाहल के संकड़ों लोगों के साथ पुलिस पिकेट पुलवाहल वह थाना चौपाल के कर्मचारी तलाश में लगें थे इस दौरान अमन शर्मा नामक व्यक्ति जो ग्राम पंचायत जावग छिमरोग (पुलवाहल) का रहने वाला है, ने सबसे पहले गुम हुए व्यक्ति प्रकाश चंद को नागन ढांक (ग्राम पंचायत जावग छिमरोग, पुलवाहल) में ढांक में गिरा हुआ देखा । जिसकी सुचना आसपास के लोगों वह पुलिस को दी गई। थाना चौपाल से थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया पुलिस मामले की जाँच कर रही है जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद शर्मा के गिरने से मौत होने के बारे में छानबीन की जा रही है । मृतक व्यक्ति जिला सिरमौर के राजगढ़ तहसील का रहने वाला बतलाया गया है, लेकिन मृतक का शव तहसील चौपाल के पुलबाहल पुलिस पिकेट के अंतर्गत मिला है चौपाल पुलिस मामले को ले कर जांच कर रही है अभी तक की जानकारी अनुसार उपरोक्त व्यक्ति की मृत्यु ढांक से गिर कर मृत्यु होनी मालूम हुई है । प्रकाश चंद मृतक के घर पुलवाहल (जिला शिमला) सीमा से लगभग 7/8 किलोमीटर दूर राजगढ़ तहसील के अंतर्गत है । लेकिन इन लोगो द्वारा पशुओं को पुलबाहल वह चूड़धार के जंगलों में चुगाने के लिए छोड़ना वह इनका आना जाना अक्सर इस क्षेत्र में रहता है ।
—