कमल शर्मा
चौपाल:(शिमला):-भाजपा के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने नेरवा में आयोजित पंच परमेश्वर प्रशिक्षण शिविर में पंचायती राज प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकारें सारी योजनाएं इसी व्यक्ति को ध्यान में रख कर बना रही हैं।इस बार हिमाचल प्रदेश में सरकार नहीं अपितु सरकारों को बदलने का रिवाज़ बदलेगा।उन्होंने ने इन प्रतिनिधियों का आहवान करते हुए कहा कि यदि वह बीते आठ वर्षों में केंद्र में मोदी सरकार द्वारा व हिमाचल प्रदेश में बीते साढ़े चार वर्षों में जयराम सरकार द्वारा किए गए विकासात्मक कार्यों से जन जन को अवगत करवाने में सफल हो जायेंगे तो कोई ताकत हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार को दुबारा सत्तारूढ़ होने से नहीं रोक सकती।उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के कार्यकर्ता ,बूथ अध्यक्ष, वार्ड पंच व प्रधान एक साथ चलते हैं उसे कोई नहीं हरा सकता।भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पंचायत प्रतिनिधि भाजपा के साथ हैं।प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों की भारी संख्या से गदगद प्रभारी ने कहा कि हिमाचल में उन्होंने जितने भी प्रशिक्षण शिविरों में शिरकत की है नेरवा में उनमें सबसे अधिक उपस्थिति रही है।
चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि वह चौपाल से ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।कहा हर कार्यकर्ता  उनकी रीढ़ की हड्डी है क्षेत्र में जो जा कर पार्टी और सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं

इस अवसर पर भाजपा के जिला महासु के अध्यक्ष अजय श्याम, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष दीपक पनाईक, जिला परिषद सदस्य नीमा जस्टा, सुरेंद्र पटियाल ,प्रदीप झांगटा, नगर पंचायत नेरवा की अध्यक्ष बबीता तंगड़ाइक,पंचायत समिति चौपाल की अध्यक्ष रिंकू शर्मा, पंचायत समिति कुपवी के अध्यक्ष श्याम पंवार भी उपस्थित थे।

 

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …