कमल शर्मा
Cnbnews4himal:ब्यूरो:-पूर्व बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा के बेटे जुब्बल कोटखाई नावर के कदावर नेता चेतन बरागटा की भारतीय जनता पार्टी में मानसम्मान के साथ घर वापसी हो गई है
उनके अपने गृह क्षेत्र में उनके समर्थकों ने चेतन बरागटा की पार्टी में वापसी की खुशी में पटाखे फोड़े खूब लड्डू बांटे काबिले गौर है चेतन बरागटा ने आजाद प्रत्याशी के रूप में जुब्बल कोटखाई नावर से अपने पिता नरेंद्र बरागटा के अकस्मात निधन होने के उपरांत उपचुनाव लड़ा था उस कनेक्शन में बीजेपी ने चेतन बरागटा को पार्टी से बाहर कर दिया था लेकिन उपचुनाव में चेतन बरागटा ने जुब्बल में पूर्व मुख्यमंत्री के पौत्र रोहित ठाकुर को कड़ी टक्कर दे कर चुनाव मेंसम्मान जनक दूसरा स्थान पार्टी के बगैर सिंबल के प्राप्त किया था बीजेपी की प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रही थी चेतन बरागटा ने पार्टी में वापसी पर कहा कि उनकी “सोल” बीजेपी है पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगे उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व और तमाम समर्थकों का धन्यवाद और आभार ब्यक्त किया।
