चौपाल की ग्राम पंचायत जोड़ना में पुलिस को शव मिला

 

न्यूज़ एजेंसी :चौपाल
चौपाल:- 22जून:-जिला शिमला की तहसील चौपाल के अंतर्गत जोड़ना पंचायत के गांव  जौलौंन में पुलिस को सड़क से नीचे घास पत्तियों में एक ब्यक्ति का शव मिला जिस की पहचान केदार सिंह पुत्र स्व जवालू  आयु 48 गांव जौलौंन तहसील चौपाल के रूप में की गई है  पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्य वही शुरू कर दी है
पुलबाहल पुलिस प्रभारी प्रेम डोगरा ने मौके पर शव को कब्जे में ले कर मेडिकल जांच के लिए चौपाल सिविल अस्पताल लाया
जानकारी अनुसार मृतक केदार सिंह उपरोक्त शराब पीने का आदी था,जो अक्सर शराब के नशे में रहता है तथा परिजनों  के अनुसार घर से जलौन बाजार की और निकला था, परिजनों के अनुसार बीती रात को घर वापस नहीं लौटा । दिन के समय सड़क पर खेलते बच्चों द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को सड़क के बिलकुल साथ घास वह पतियों में उल्टा पड़ा हुआ दिखाई दिया । जिसकी सुचना आसपास के लोगों को लगी तथा स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस पिकेट पुलवाहल को दी । पुलिस शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाने व आगामी छानबीन में जुटी है

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …