ब्रेकिंग न्यूज़:चौपाल के पास गुमा में ट्रैक्स गाड़ी गिरी 2 लोगो को हलकी खरोंच

कमल शर्मा

चौपाल( शिमला):22जुलाई:- चौपाल उपमंडल के अंर्तगत गुम्मा पेट्रोल पंप के सामने मुख्य मार्ग पर एक  ट्रैक्स गाड़ी नंबर UK-TA 6447 सड़क से लगभग 30/40 मीटर नीचे नाले में जा गिरी है ।  जिस में सवार  दो व्यक्ति  को  हल्की चोटें आई है जिनके नाम है आरीफ पुत्र दिन महेमुद वह रोहित पुत्र मुरारी देहरादून (उत्तराखंड) के वासी है । दोनों व्यक्तियों को इस हादसे में हल्की चोटे आई है  स्थानीय लोगों की मदद से दोनों व्यक्ति स्वयं घटना स्थल से सड़क तक पैदल पहुंच आए स्थानीय लोगों की सलाह से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुम्मा ले जाया गया है ।
जानकारी अनुसार उपरोक्त गाड़ी  चौपाल क्षेत्र से हो कर रोहडू से विकासनगर की ओर जा रही थी । अभी तक कि जानकारी के अनुसार दोनों सुरक्षित और स्वस्थ है।–

।।

 

Check Also

चौपाल के खगना स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार

चौपाल के खगना स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज चौपाल:उपमंडल के अंतर्गत …