चौपाल में नेरवा के समीप बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त दो घायल
( कमल शर्मा; चौपाल)
1जुलाई 2022
चौपाल:- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत चौपाल नेरवा मिनस रोड पर बनीपुल के पास एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार दो व्यक्तियों को चोटे आई है जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया घायलों में दुलाराम (पुजारली रुसलाह) वह देवेंद्र शामिल है।
यह दुर्घटना उस वक्त पेशआई जब मिनस की तरफ से बोलेरो कैंपर नेरवा की तरफ आ रही थी बनीपुल के पास करीब 100 फीट नीचे शालू नदी के किनारे जा गिरी घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना सड़क में पशुओं को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित वाहन सड़क से बाहर निकल गया और दुर्घटना ग्रस्त हो गया दोनों व्यक्ति सुरक्षित है जिन को हल्की चोटें आई है गनीमत है हादसा यहां से आगे पीछे नहीं हुआ वरना काफी ऊंचाई होने के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता ।स्थानीय प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा जगपाल चौधरी ने घायलों को फौरी राहत के रूप में 5000( पांच हजार) की राशि प्रति ब्यक्ति प्रदान की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।