चौपाल की लिंगजार मंढोली जुबाचड़ रोड़ का किया लोकार्पण
कमल शर्मा
चौपाल: चौपाल विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज क्षेत्र मंढोली जुबाचड़ रोड़ का चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने उद्धघाटन कर जनता को समर्पित की सड़क पर लोकार्पण के मौके बस को हरी झंडी दी गई
और सड़क के बनने से परगना हामल की सड़क से महरूम रही जुबाचड़ बैल्ट के लोगो की लंबे समय से लंबित पड़ी मांग पूरी मांग पूरी हो गई है।
इस मौके चौपाल के विधायक बालवीर वर्मा का स्थानीय जनता ने गर्म जोशी के साथ फूल मालाए डाल कर भब्य स्वागत किया किया इस मौके विधायक ने कहा कि सड़क और बस से लाभांवित समस्त जनता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ
सड़के किसी भी क्षेत्र, गांवों व पंचायतों के लिए भाग्य रेखा होती हैं जिससे लोगों की आर्थिकी लोगों की दशा और दिशा दोनों बदल जाते हैं। विधायक बलवीर वर्मा ने कहा जिस आत्मीयता के साथ सरांह व लिंगज़ार की प्रबुद्ध जनता ने जिस तरह से स्वागत सत्कार किया इस असीम प्यार, विश्वास के लिए वे पंचायत और क्षेत्र के सभी वरिष्ठ और गणमान्य लोगों का ह्रदय से धन्यवाद व आभार व्यक्त करते है विधायक ने कहा कि क्षेत्र को आने वाले समय मे सड़क के साथ आगे काकराधार मनालग तक मुख्य सड़क के साथ जोड़ा जाएगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र से काकरा धार के लिए दो सड़के हो जाएगी इस मौके पीडब्ल्यूडी विभाग रेवन्यू एचआरटीसी सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी चौपाल भाजपा मंडल के पदाधिकारी जिला परिषद बीडीसी पंचायत प्रधान महिला मंडल युवक मंडल और प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे।
Cnbnews4himachal.com
27june 2022