हादसा: खद्दर कैंची के पास बस में यात्रा कर रहे एक ब्यक्ति की मौत

हादसा: खद्दर कैंची के पास बस में यात्रा कर रहे एक ब्यक्ति की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट/चौपाल
19 मई 2022
चौपाल:-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत नेरवा चौपाल रोड़ पर खद्दर कैंची के पास बस में यात्रा कर रहे एक ब्यक्ति की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है

मामले की चौपाल पुलिस मौके पर जांच कर रही है मौत का क्या कारण रहा जांच चली हुई है बस को मौके पर रोका जा चुका है। मृतक की पहचान हिरा सिंह शर्मा” पुत्र स्व०धंघु राम गांव व डाकघर नेनिधार उप तहसील रोनाहट तहसील शिलाई जिला सिरमौर (हि०प्र०) उर्म करीब 60 वर्ष, के रूप की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
पथ परिवहन बस नंबर HP63A2523 जो  खादर से चौपाल आ रही थी । इसी बस में “हिरा सिंह बैठे थे हिरा सिंह के गांव के दो अन्य व्यक्ति भी इसी बस में मौजूद थे । जिनके नाम पतीराम व दौलत राम है पुलिस  मौका पर पहुच कर चालक परिचालक और सवारियों से पूछ ताछ कर रही है।पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्ज़े में ले कर जांच शुरू कर दी है  ।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …