देहा के पास कार दुर्घटना में उपचाराधीन महिला की मौत

कृष्णा डिंपल ममटा

स्टाफ रिपोर्टर

17मई 2020

चौपाल:( ब्यूरो):- चौपाल विधानसभा क्षेत्र में देहा के पास चनौत  पंचायत के पुदंर में कल शाम को एक कार

दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें की चार लोग सवार थे जिसमें एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई और पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके की ओर  रवाना हो गई और जैसे मौके पर पुलिस पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से तब तक लोगों ने मृत  महिला को सड़क पर ले आए थे और अन्य जो गंभीर रूप से घायल थे उन्हें सिविल अस्पताल ठियोग  के लिए ले जाया गया जिसमें की एक और महिला और आज   मृत्यु हुई है श्रुति नाम की महिला है जोकि पुदंर की रहने वाली है जो महिला कल शाम को मौके पर ही मृत घोषित कर दी गई उसका नाम अनु बताया जा रहा है जबकि दो लोगों का आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा है गाड़ी का नंबर एचपी 09ए 5566 है  गाड़ी में जो सवार लोग थे वह सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं एसएचओ देहा फुल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Check Also

चौपाल के किरण क्षेत्र बोग धार में कार गिरी 3 घायल

चौपाल के किरण क्षेत्र बोग धार में कार गिरी 3 घायल सीएनबीन्यूज़4हिमाचल नेरवा/चौपाल:-चौपाल उप मंडल …