चौपाल उपमंडल में चोरी की घटनाएं लगातार जारी बजाथल मंदिर में चोरी

चौपाल उपमंडल में चोरी की घटनाएं लगातार जारी बजाथल मंदिर में चोरी
ब्यूरो रिपोर्ट:चौपाल
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:(15मई):-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है गढ़ा पंचायत के बजाथल में कूला महाराज के मंदिर से भंडार का बॉक्स चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है कार्यवाही जारी है
ग्राम पंचायत गढ़ा के उपप्रधान दिनेश घुंटा ने बताया कि  इस वारदात में चोर मंदिर में स्थापित भंडार का बॉक्स चोरी कर के ले गए जिस के अंदर हजारों की राशि थी ।
उन्होंने बताया कि मंदिर के भंडारी सीता राम गुंटा ने इस मंदिर की इस घटना की सूचना टेलीफोनिकली दी और मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया है दिनेश गुंटा ने बताया कि इस धटना के तुरंत बाद उन्होंने युवाओं की टीम के साथ साथ लगते जंगल  झालडी के जंगल मे तलाशी अभियान चलाया और बॉक्स को ढूंढने निकलने तो उनको भंडार का खली बॉक्स मिला उससे धनराशि गायब थी उप प्रधान दिनेश गुंटा ने इस घटना पर चिंता जाहिर कर बताया कि वे इस प्रकार की घटना को नशे की बढ़ रही कुरीति को मानते है उन्होंने बताया कि इस मामले को ले कर मंदिर परिसर में मीटिंग बुलाई गई इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है गनीमत है मंदिर से मूर्ति आदि चोरी नही कर सके अब वरदान देने वालो के कारण  सभी असुरक्षित महसूस कर रहे है उन्होंने इस धटना में संलिप्त आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़े जाने की पुलिस विभाग से गुहार लगाई है काबिले गौर है तहसील नेरवा के अंदर चोरी की एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना है दिनेश गुनटा ने माला स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार के ध्यान में ला कर चोरों को पकड़ने की आवाज उठाई है।

Check Also

नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल

नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल सीएनबीन्यूज़4हिमाचल …