चौपाल की धबास पंचायत में भूमि विवाद मारपीट से युवक जखमी आई जी एमसी पहुचा
ब्यूरो रिपोर्ट/चौपाल
चौपाल:(13मई):-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत धबास में भूमि विवाद को ले कर दो पड़ोसियों में झगड़ा हो गया बात मार कूट तक पहुच गई इस झगडे में एक युवक बूरी तरह से जखमी हो गया अधिक चोटिल होने के कारण चौपाल सिविल अस्पताल से आइजीएमसी उपचार के लिए भेजा गया युवक प्रदीप कुमार को जिस तरह से पीटा गया है उस के आँख और शरीर पर के जखम सारा मामला बयान कर रहा है गुंडागर्दी के बढ़ते मामलों से समाज चिंतित है युवक के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट सुरक्षा प्रदान करने वालो के लिए सवाल छोड़ गई है मारपीट डर और भय पैदा करने वालो पर अगर अंकुश नही लगाया तो चौपाल की कानून ब्यवस्था पर एक सवालियां चिन्ह फिर लग जाएगा।
प्रदीप कुमार के साथ हुई मारपीट का चौपाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 323,504, 506,34 के तहत हमला वारो के खिलाफ मामला दर्ज किया है काबिले गौर है प्रदीप कुमार के साथ हुई इस घटना का मामला चौपाल अनुसूचित जाति संगठन ने गंभीरता से उठाया है
उधर डीएसपी चौपाल राजकुमार के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है कानून में सभी प्रवधान के अनुसार कार्यवाही की जा रही है मेडिकल रिपोर्ट आने पर सखत कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
चौपाल के किरण क्षेत्र बोग धार में कार गिरी 3 घायल
चौपाल के किरण क्षेत्र बोग धार में कार गिरी 3 घायल सीएनबीन्यूज़4हिमाचल नेरवा/चौपाल:-चौपाल उप मंडल …