कमल शर्मा/चौपाल
20 अप्रैल 2022
चौपाल:(ब्यूरो):- डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल में प्रिंसीपल डीएवी हिमेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में महात्मा हंसराज का जन्म दिवस मनाया गया स्कूल परिसर में इस अवसर पर वैदिक हवन के साथ इस परंपरा को पूरा किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने इस मौके हवन के वक्त आहुतियां डालकर वैदिक मंत्रों के साथ हवन को पूर्ण किया इस मौके स्कूल स्टाफ मौजूद रहा
चौपाल डीएवी स्कूल के प्रिंसीपल हिमेंद्र शर्मा ने सम्बोधित करते हुए छात्रों को सीख दी कि वे माता पिता से मिले संस्कारों को न भूले गुरुजनों का आदर कभी न छोड़े उन्होंने असली शिक्षक होने की परिभाषा भी समझाई छात्रों से नशे से दूर रहने की भी सीख दी उन्होंने कहा पढ़ाई के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी होना चाहिए कहां डीएवी पब्लिक स्कूल समय-समय पर ऐसे बहुत सारे आयोजन करता आ रहा है लेकिन पिछले 2 साल से क्रोना काल के चलते इन सारी गतिविधियों पर विराम लग गया था उन्होंने कहा कि चौपाल डीएवी पब्लिक स्कूल को और शिखर तक ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस मौके छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गतिविधियों में हिसा लेने वाले छात्रों को अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया गया जिस में वंशराज को मिस्टर पर फेक्ट व निधि नेहटा को मिस परफेक्ट का खिताब दिया गया। प्रिंसीपल ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं छात्रों को मेहनत करके आगे बढ़ने की नसीहत दी। इस मौके फेयर वैल पार्टी का आयोजन भी किया गया।
Cnbnews4himachal: प्रिंसीपल सम्मानित करते हुए चौपाल डीएवी
चौपाल डीएवी पब्लिक स्कूल :—– प्रिंसीपल सम्मानित करते हुए