कमल शर्मा
चौपाल:(18अप्रैल2022):-विधायक बलवीर वर्मा ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा पंचायत वाईज शुरू कर दिया है विधायक ने पदयात्रा एवं जनसंपर्क महाभियान के तहत चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरांह, झोकड़, लिंगज़ार, मालत के बूथों पर अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा स्थानीय बूथ के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जन हितैषी जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाया।
इस मौके स्थानीय पंचायत व बूथ के लोगों ने विधायक बलवीर वर्मा और भाजपा कार्यकर्ताओं का भब्य स्वागत किया बलवीर वर्मा ने इस मौके जनता के द्वार पर पहुच कर सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में बताया और राजनीतिक विरोधियों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार से सजग रहने की भी बात की
विधायक बालवीर वर्मा जनसम्पर्क अभियान के मौके
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा
।।