पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट चौपाल दौरे पर कहा राजनीति से सन्यास नही
कमल शर्मा
10अप्रैल 2022
———————
चौपाल(शिमला):-कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट बीते 2 दिन से चौपाल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है। उन्होंने चौपाल में प्रेस से रूबरूह हो कर चौपाल में अपनी आगे की राजनीति को लेकर जो कुछ भी बोला उस से ये बात स्पष्ट हो गई है कि सुभाष चंद मंगलेट चौपाल की राजनीति से अलग नही हुए है और विधानसभा चुनाव को ले कर लोगों में अपनी बात कहने को निकल चुके है।
उधर प्रदेश कांग्रेस के संगठन महा सचिव रजनीश किमटा पहले से ही चौपाल
विधानसभा क्षेत्र में अगला चुनाव खुद लड़ने के लिए लोगों के बीच डटे हुए है। रजनीश किमटा चुनाव लड़ रहे है उन्होंने ये बात डंके की चोट पर कही है। अब चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र के बलसन से चुनावी जनसंपर्क का आगाज नवरात्रों में शुरू करने के बाद चौपाल में प्रेस से रूबरू हो कर सारा कुछ स्पष्ट कर दिया है चुनाव न लड़ने की सारी अटकलों को मंगलेट ने खरिज कर दिया है।लेकिन संगठन महा सचिव रजनीश किमटा कांग्रेस टिकट को ले कर फूल कॉन्फिडेंट है उनके समर्थक ये कहते भी सुने जा रहे है अपना टिकट तो छोड़ो किमटा आज के वखत में कांग्रेस के और उम्मीदवारो को भी टिकट दिला सकते है। उधर डॉ सुभाष मंगलेट भी ये कहते है कि वो कांग्रेस के 2 बार के विधायक है पिछले चुनाव में बलसन की 2 पंचायतो ने भी साथ दिया होता वो जीत जाते पुराने चौपाल से वो कभी हारे नही है मंगलेट ये तर्क भी दे रहे है
अब बात चाहे कुछ हो लेकिन मंगलेट और रजनीश किमटा के बीच की राजनीतिक दरार खाई बनती जा रही है ऐसे में कांग्रेस को आने वाले समय में राजनीतिक नुकसान झेलना पड़ सकता है । बीते 2 रोज पहले जिस तरह से चुनाव लड़ने को ले कर पूर्व विधायक की जो टोन थी उस से स्पष्ट है पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट चौपाल से चुनाव लड़ रहे है ऐसे में चौपाल विधानसभा क्षेत्र में अभी फिलहाल त्रिकोने मुकाबले से राजनीति एक कदम आगे जा रही है जाहिर है सभी का कड़ा मुकाबला चौपाल के 2 बार के सीटिंग बीजेपी के विधायक बलवीर वर्मा से है जो लगातार 2017 के बाद हर सप्ताह चौपाल में लोगो के बीच सक्रिय रहे है आज कल डे नाईट इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाए हुए है। जानकारों का मानना है राजनीश किमटा और डॉ सुभाष मंगलेट के बीच की राजनीतिक दूरियां दूर करने से चौपाल कि राजनीति एक कदम पीछे हट कर त्रिकोने मुकाबले में रह सकती लेकिन समय रहते रजनीश किमटा और डॉ सुभाष मंगलेट अभी तक एक मंच पर नही आए ऐसे में इस का कांग्रेस को नुकसान बीजेपी को फायदा मिलेगा ऐसा राजनीति की समझ रखने वालों का मानना है उधर चौपाल से 2 बार के विधायक रह चुके मंगलेट के ये कहने से कि वो भी चुनाव के लिए तैयार है जनता में जा रहे है ऐसे में कांग्रेस के भीतर चौपाल में अब महासंग्राम शुरू हो गया है मंगलेट ने जिस तरह से स्पष्ट किया है कि जनता उनकी ताकत है इस तरह कांग्रेस के 2 नेताओं का चुनाव लड़ने का ऐलान करने से चौपाल की राजनीति तो गर्म हो गई है लेकिन मंगलेट के सक्रिय होने से भाजपा भी अब अंदर खाते चौपाल में नए समीकरण बना रही है
Check Also
राहुल गाँधी की न्याय गारंटियों का प्रदेशभर में प्रचार करेंगी एनएसयूआई
एनएसयूआई के कार्यकर्ता घरद्वार जा कर राहुल गांधी की न्याय गारंटी का प्रचार करेंगे सीएनबीन्यूज़4हिमाचल …