नेरवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी नशे की पकड़ी बड़ी खेप
चौपाल:(ब्यूरो) 9अप्रैल
नेरवा पुलिस ने नाके के दौरान एक व्यक्ति को 3 शीशी कोरेक्स और 100 ग्राम चुरा पोस्त के साथ किया गिरफ्तार। नेरवा पुलिस ने बीती रात 2:30 बजे के आसपास फेडेज पुल में नाके के दौरान गुमा से नेरवा की ओर आ रही एक गाड़ी जिसकी संख्या एमपी 09 बी 18 88 जिसे की चेकिंग के लिए रोका गया चेकिंग के दौरान इस गाड़ी के अंदर से एक व्यक्ति के पास से 3 शीशियां कोरेक्स की व 100 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया आरोपी जगदीश पुत्र मोतीराम गांव टिकरी के रूप में शामिल है चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी नेरवा जयवंत गौतम हेड कांस्टेबल रमेश पंवार कॉन्स्टेबल प्रवीण ठाकुर कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार व चालक मदन भंडारी मौजूद थे इससे पहले भी मुख्य आरक्षी रमेश पंवार और उनकी टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दिए गए हैं जिसके लिए रमेश पंवार व उनकी टीम सराहनीय कार्य कर रही है आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल राजकुमार द्वारा की गई
Check Also
नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल
नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल सीएनबीन्यूज़4हिमाचल …