चौपाल क्षेत्र में नशा के सौदागरों की खैर नही पुलिस ने झमराड़ी बेरियर पर एक धरा

चौपाल क्षेत्र में नशा के सौदागरों की खैर नही पुलिस ने झमराड़ी बेरियर पर एक धरा
ब्यूरो रिपोर्ट: नेरवा/चौपाल  21 फरवरी 2022
नेरवा पुलिस ने चौपाल और उत्तराखंड बैरियर  के समीप झमराड़ी बेरियर पर नशे के व्यपारी को धरा ब्यक्ति की पहचान जयप्रकाश ग्राम गढ़ा  (तहसील नेरवा) के रूप हुई है इस के पास से 5 लीटर की केन में प्रतिबंधित दवा कोरेक्स पकड़ी आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर नेरवा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है


नेरवा पुलिस को ये कामयाबी एक रेंडम चेकिंग के दौरान मिली उक्त ब्यक्ति हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नम्बर63ए 4621में  सफर करते  पकड़ा गया
नशा का धंधा करने वालो की अब खैर नही है। पुलिस को मिली इस कामयाबी से जाहिर है नशा की कुरीति फैलाने वाले सौदागरों के जरुर हाथ पैर फूल रहे होंगे समाज के जागरूक लोग यदि पुलिस को गुप्त सूचना दे कर मदद करे तो चौपाल क्षेत्र में नशा खोरो की चूलें हिल जाएगी और  समाज को  इस से बड़ी राहत मिलेगी: पुलिस की तरफ से उधर इस मामले की  तफ्तीश  स्टाफ सहित शरीफउद्दीन ने की

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …