.
लोकमित्र केन्द्रों पर ई – श्रम कार्ड का पंजीकरण निशुल्क
ब्यूरो रिपोर्ट:चौपाल
30जनवरी 2022
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:-लोक मित्र केंद्र संचालक ब्लॉक चौपाल अध्यक्ष बालम गोगटा उप अध्यक्ष संदीप सचिव रमेश ब्रागटा कोष अध्यक्ष जिया लाल ने कहा कि लोकमित्र केंद्र संचालको को बेवजह बदनाम किया जा रहा है |
उन्होंने कहा कि सच्चाई इससे कोसो दूर है | उन्होंने बताया कि लोकमित्र केंद्र पर लोगो का ई – श्रम कार्ड का पंजीककरण मुफ्त में किया जाता है और अगर कोई कामगार कार्ड बनाना चाहता है तो उसे कार्ड बनाकर उसे लेमिनेशन करके दिया जाता है| संचालक उसकी 50रूपये फ़ीस लेता है इस मामले पर सरकार और श्रम मंत्रालय को चाहिए कि वह खुले में इस तरह के दस्तावेज बनाने को बंद करे और अगर लोकमित्र केंद्र में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी तो लोगो को भी बाहर इस तरह की समस्या से बचाया जा सकता है |


CNB News4 Himachal Online News Portal