सराह धबास मुख्य मार्ग पर सरकली गांव के पास कार दुर्घटना ग्रस्त चालक सुरक्षित
संजीव शर्मा
19 दिसंबर 2021
सराह(चौपाल)-:-सराह से नेरूवा जा रही गाड़ी ऑल्टो 800 न0 HP08A-4185
दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें चालक को हल्की चोटे आई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गाड़ी सराह की तरफ से नेरूवा जा रही थी कि अचानक सरकली के पास 30 मीटर खाई में जा गिरी जिसमें एक ब्यक्ति सवार था जिसकी पहचान वीरेंद्र कुमार पुत्र मुनु राम ग्राम मालत (देइया) का रहने वाला है गाड़ी के गिरने की आवाज से स्थानीय लोगो ने घटनास्थल पर पहुच कर घायल ब्यक्ति को ऑम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल चौपाल भेजा , घटना के कारण का अभी पता नही चल पाया है पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी है।