चौपाल में नेवटी के पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त  2 घायल

ब्यूरो:पुलबाहल/चौपाल

चौपाल में नेवटी के पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त  2 घायल

(डिंपल ममटा)

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:(4दिसम्बर 2021):-जिला शिमला के उपमंडल चौपाल के नेवटी के पास  एक अल्टो 800 HP 08A 3217 नम्बर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जो लगभग 60 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी  । जिसमें 2 लोग सवार थे
जिन को गहरी चोटें आई है जिनको प्राथमिक उपचार के लिए  नेरवा ले जाया गया जहां से इनको रेफर कर दिया गया है घायलों में कमलेश कुमार पुत्र धनीराम गांव बावी डाकघर रुसलाह और 23 वर्षीय, सुनील कुमार पुत्र रणु राम,  गांव शरगुलधार डाकघर केदी तहसील नेरवा चौपाल शामिल है   दुर्घटना होने पर इन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से प्रथम उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया था जहां से उन दोनों को प्रथम उपचार देने के बाद दोनों को शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है । घटना के कारणों का अभी कोई पता नहीं लग पाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …