परगना शिला के एक ब्यक्ति पर भालू ने किया हमला बूरी तरह जख्मी
कमल शर्मा:चौपाल
1अक्टूबर 2021
Cnbnews4himachal:(ब्यूरो):- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत परगना शिल्ला की ग्राम पंचायत मुडली के ग्राम मिंडा वासी जयलाल नामक ब्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया उनकी जान तो बच गई लेकिन लहूलुहान हालत में जयलाल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया
जयलाल बकरियां चुगाने के लिए जंगल मे हर दिन की तरह ले गए थे उसी दौरान उन पर भालू ने जान लेवा हमला कर दिया और और सिर और बाजू पर दांत और नाखून से गहरे घाव कर दिए भाग्य से जयलाल के साथ एक ब्यक्ति साथ था ब्यक्ति द्वारा शोर करने से भालू भाग गया और जयलाल की भाग्य से जान बच गई
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है बताया जा रहा ये फीमेल भालू है कही आस पास गुफ़ा में है ऐसा बताया जा रहा है बच्चों वाली फीमेल भालू है जो उग्र हो कर सभी पर हमले कर रही है ग्राम वासियों ने वनविभाग के उच्च अधिकारीयो से गुहार लगाई है जंगल से भालू को पकड़ कर चिड़ियाघर मे ले जाया जाए भालू के बढ़ रहे हमलों से लोगो की जिंदगी पर आफत आ गई है।