चौपाल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त कोई हताहत नही
कमल शर्मा
Cnbnews4himachal
चौपाल:(25 सितंबर) चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर एक मारुति कार एचपी 08ए 4408 नर्सरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है इस मे सवार सभी सुरक्षित है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार चौपाल की तरफ आ रही थी दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नही चला है कार गिरने की सूचना लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी इस हादसे में बचाव हो गया है कार काफी नीचे करीब 500 फ़ीट नीचे जा गिरी है जहाँ पर ये हादसा हुआ है इस तरफ को उतराई वाला रास्ता है प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा यही कहा जा रहा है लगातार बारिश के चलते गीली सड़क पर फिसलन के कारण ब्रेक लगने पर भी उतराई में स्किड करने का कारण बताया जा रहा है।