चौपाल के झीना से सेब लेकर जा रहा पिकअप दुर्घटना ग्रस्त 2 की मौत1 घायल।
रिपोर्ट : डिंपल ममटा) पुलबाहल/चौपाल
cnbnews4himaChal:- 19 अगस्त 2021:- सेब लेकर चौपाल क्षेत्र के झीना चंबी से जा रही पिक अप चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर HP30A-0292 लेलु पुल(सेंज) के पास गहरी खाई में जा गिरी जिस में सवार 3 ब्यक्तियों में 2 को मौत हो गई है एक अन्य ब्यक्ति इस हादसे में घायल हुआ जिन को उपचार के लिए सिविल अस्पताल थियोग ले जाया गया अधिक चोटे आने के कारण बाद में आईजीएमसीरेफर किया गया
मृतकों की पहचान 33 वर्षीय प्रताप सिंह और 27 वर्षीय अनूप सिंह पुत्र कांशीराम निवासी गांव बागड़ा तहसील ठियोग के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम दीपक (15) है और वह चियोग का रहने वाला है। हादसे की सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस का दल मौके पर पहुंचा मृतकों व घायल को खाई से निकाला। घायल की नाजुक स्थिति में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है इस धटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई इस हादसे में मृतक दोनों ब्यक्ति भाई भाई थे