नेरवा के पास शामठा टिककरी मार्ग पर कार दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत

नेरवा के पास शामठा टिककरी मार्ग पर कार दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत
डीडी जंसटा/कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
नेरवा/चौपाल:(ब्यूरो):8अगस्त 2021:-बीती रात नेरवा से लगभग 10 किलोमीटर दूर ‘शामठा’ (ग्राम पंचायत चंयजन) के पास शामठा टिक्करी सड़क पर एक मारूति UK 07D 8436 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह हादसा रात के समय पेश आया। उपरोक्त गाड़ी दुर्घटना होने की जानकारी प्रातः तब मिली जब कोई व्यक्ति गाड़ी लेकर शामठा सड़क से गुजर रहा था तो उस गाड़ी वाले की नजर अचानक नीचे खाई (नाला) में पड़ी, और इसकी सूचना स्थानीय लोगों को व पुलिस को दी गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था । जिसकी मौका पर ही मृत्यु हो गई है । मृतक की पहचान निकाराम पुत्र स्व०देवू गांव पालैंअ (Paloun) डाकघर ईडा़ तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 35 वर्ष, के रूप में की गई है । पंचायत के स्थानीय लोगों व पुलिस मौका पर पहुंच गई है । पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में ले कर । शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गहरे नाले में जा गिरी है । प्रशासन की ओर से चौपाल के एसडीएम चेत सिंह के निर्देश पर पीड़ित परिवार के परिजनों को प्रशासन की तरफ से ₹10,000 की फौरी राहत तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार के माध्यम से दी गई।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …