माईपुल के पास चौपाल की पिकअप दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत 2 घायल

माईपुल के पास पिकअप दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत 2 घायल
       डीडी जंसटा/कमल शर्मा
          5अगस्त 2021
Cnbnews4himachal:चौपाल:-(ब्यूरो):- चौपाल वासियों के फिर एक दुखद खबर पेश आई जब एक (पिकअप गिरी )
ठियोग के सेंज वह माईपुल  के बीच एक पिकअप गाड़ी HP 63B 2192 सड़क से करीब 200 मीटर नीचे ‘गहरी खड्ड  में जा गिरी । अभी तक की जानकारी अनुसार इस गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार थे । एक व्यक्ति की मौका पर ही मृत्यु हो गई है, तथा दो व्यक्ति को सिविल अस्पताल ठियोग से प्रार्थमिक उपचार के बाद IGMC शिमला रेफर कर लिया गया है । अभी भी इस गाड़ी में एक अन्य व्यक्ति के होने की आंशका जताई जा रही है । पुलिस उपमंडल अधिकारी ठियोग लखवीर सिंह  अपनी पुलिस टीम के साथ मौका पर मौजूद है नदी में गोताखोर की सहायता से एक अन्य व्यक्ति की तलाश की जा रही है
 यह गाड़ी तहसील चौपाल के रहने वाले व्यक्ति की थी । तथा इस गाड़ी में सवार तीनों व्यक्ति नेरूवा,चौपाल क्षेत्र के रहने वाले थे । मृतक की पहचान  दलवीरसिंह पुत्र बल्देव सिंह गांव कुम्हड़ा डाकघर देवत तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 45 वर्ष  के रूप में क़ी गई है  तथा इस हादसे में 2 घायल
(1) गाड़ी मालिक ‘रोहित कुमार’ पुत्र काना सिंह गांव जनोग डाकघर ईडा़ तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 26 वर्ष, घायल ।
(2). दिपेंद्र ठाकुर पुत्र कृपाल सिंह गांव बगासन डाकघर व तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म  करीब 32 वर्ष, घायलों में शामिल है  दलवीरसिंह  सिंह  मौका पर ही मृत्यु हो गई है । जिनके शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया है । अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मोका पर ही मृत्यु हो गई है । जानकारी के अनुसार एक अन्य सम्भावित की तलाश पुलिस द्वारा गोताखोर की मदद से की जा रही है।।

Check Also

हिमाचल केHAS अधिकारी अमित, ओशिन ,अर्शिया मोहित को  सरकार ने दी नियुक्ति , 6 HAS के किए तबादले

हिमाचल केHAS अधिकारी अमित, ओशिन ,अर्शिया मोहित को  सरकार ने दी नियुक्ति , 6 HAS …