चौपाल मीन्स रोड़ पर पिकअप दुर्घटना ग्रस्त 2 की मौत :एसडीएम चौपाल ने प्रभावित परिवारो को दी फौरी राहत

चौपाल मीन्स रोड़ पर पिकअप दुर्घटना ग्रस्त 2 की मौत

डीडी जंसटा/कमल शर्मा

नेरवा/चौपाल:-(ब्यूरो)- 17 जुलाई : चौपाल उपमंडल के  अंतर्गत चौपाल मीन्स मार्ग पर एक पिकअप एचपी/63-5246 गुमनालटा नामक स्थान पर 500 मीटर नीचे जा गिरी

जिस में सवार दो व्यक्तियों की मौका पर  मौत हो गई मृतकों की पहचान 1) भुपेंद्र चमनाईक उर्फ काकू पुत्र पुत्र स्व०दुला राम गांव दियालडी डाकघर व तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 28 वर्ष । (2) कमलेश बनाईक उर्फ दिशू पुत्र भगतराम गांव गंई ( दियालडी) डाकघर व तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 30 वर्ष के रूप की गई है

प्रशासन और पुलिस ने मौका पर पहुच कर स्थानीय लोगो की मदद से शवों को बड़ी मुश्क्त के बाद ढांक से रेस्कयू कर निकाला स्थानीय प्रशासन की तरफ से

चौपाल के एसडीएम चेत सिंह ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिवार को पर ब्यकित 10 हजार की राशि प्रदान की एसडीएम चौपाल ने घटना की सूचना मिलते ही मौका पर तहसीलदार नेरवा को भेज कर रिपोर्ट तलब की और प्रशासन की तरफ से प्रभावितो की मदद की

यह हादसा उस वखत पेश आया जब पिकअप नेरवा से सेब ले कर विकासनगर(उत्तराखंड) की तरफ जा रही थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही यह गाड़ी गुम्मा लोहाणा मार्ग पर गुमनाल्टा के पास टक्कर में पहची तो  गाड़ी सड़क से बाहर होकर लगभग 500 मीटर नीचे टौंस नदी में जा गिरी । दोनों व्यक्ति के शव बीच ढंकार  व झाड़ियों में फंसे मिले हैं ।  शवों को पुलिस व  स्थानीय लोगों व स्थानीय प्रशासन द्वारा निकालने का प्रयास किया गया और काफी मुश्क्त के बाद शवो को बाहर निकाल पाए। डीएसपी चौपाल राजकुमार के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।  हादसे के बाद चौपाल क्षेत्र में शोक की लहर है तहसील नेरवा के दियाण्डली गांव में शोक छाया हुआ है चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा, पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट, रजनीश किमटा ने इस घटना पर  दुख प्रकट किया है प्रभावित के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …