चौपाल में पीने के पानी की समस्या शरारती तत्वों ने छेड़ी मुख्य लाइन

चौपाल में पीने के पानी की समस्या शरारती तत्वों ने छेड़ी लाइन
        कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल:(17मई):-चौपाल में पीने के पानी समस्या विकराल हो चुकी है  चौपाल की करीब 10 हजार आबादी को पीने का पानी मुहैया करवाने वाली चौपाल थलन पेयजल योजना पिछले 4 दिन से लाइन टूट जाने की वजह से बंद पड़ गई है । हालांकि योजना को ठीक करने के लिए विभाग के कर्मचारी दिन रात लगे है परन्तु
शरारती तत्व लाइन को रात में तोड़ रहे है।जिस कारण चौपाल में पीने के पानी की बहुत ज्यादा दिक्कत हो चुकी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना को उस तरफ कुछ शरारती तत्वों द्वारा बार बार तोड़ा जा रहा है इसी कड़ी में ये मामला चौपाल पुलिस थाने तक भी पहुचा, लेकिन मामला तो आपसी नेगोसिएशन से सैटल हो गया ,उस समझौते की रात परन्तु विभाग द्वारा ठीक की गई लाईन फिर टूट गई, जिस कारण चौपाल नगर पंचायत थाना मंझोटली सहित अन्य गांव पीने के लिए त्राहिमाम है अब मामला स्थानीय प्रशासन और पुलिस के ध्यान में है यदि इस मामले में गंभीरता से जांच हो तो लाइन को ब्रेक और लाइन में छेद करने वाले और तोड़ने वाले उस तरफ के बड़े बड़े मगरमच्छ लपेटे में आ सकते है। लेकिन इंक्वायरी सिरे न चढ़ेने के कारण   समस्या ज्यूँ की  क्यों बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनीतिक दबाव के कारण मामला आगे नहीं बढ़ रहा है 
उधर स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम से मांग की है कि चौपाल
की निर्माणाधीन लिफ्ट ड्रिंकिंग वाटर स्कीम जो लालपानी से चौपाल के लिए प्रस्तावित है उस योजना को तुरंत प्रभाव से जनता को समर्पित किए जाने की मांग उठाई है ध्यान आकर्षित कर कहा है कि योजना तैयार है लेकिन बिजली की सप्लाई न जुड़ने की वजह से लंबित है…

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …