पंचायत समिति सदस्य ने युवाओं के साथ मड़ावग को किया सेनीटाइज
कमल शर्मा
Cnbnews4himachal
Time: 10: 00pm
चौपाल:(13मई):-गोरली मड़ावग पंचायत समिति सदस्य हेमंत डोगरा ने पंचायत के युवाओं और आम नागरिकों के साथ मिल कर कोविड संक्रमण से बचाव केमध्य नजर मड़ावग बाजार को सैनिटाइजर किया

इस मौके ग्राम पंचायत मड़ावग और ग्राम पंचायत मकड़ोग के युवाओं ने इस अभियान में विशेष रूप से हिस्सा ले कर इस कार्य को यहाँ पूर्ण किया
इस मौके मड़ावग बाजार के इलावा बैंक, अस्पताल, उचित मूल्य की दुकान पुलिस सहायता कक्ष मड़ावग, और आस पास के पब्लिक प्लेस को अच्छे से सेनीटाइज किया
इस मौके पंचायत समिति सदस्य हेमत डोगरा ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किए जाने का सभी से अनुरोध किया उन्होंने संक्रमण के बढ़ते खतरों से सचेत करते हुए कहा की भीड़ से बचे और जरूरी कार्य से ही बाहर निकले उन्होंने कहा कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा ,

सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ की दोनों पंचायतो में ग्रामीण स्तर पर भी सेनीटाइज किए जाने का अभियान लगातार जारी रहेगा। आने वाले दिनों में मास्क का भी वितरण किया जाएगा।—


CNB News4 Himachal Online News Portal