चौपाल में एसडीएम ने शहर का लिया जायजा
कोविड 19 प्रोटोकॉल उलंघन पर 4000 का जुर्माना काटे चालान
चौपाल(कमल शर्मा) 10मई:- एसडीएम नरेन्द्र चौहान ने सोमवार को चौपाल बाजार का कोविड प्रोटोकॉल पालन को ले कर निरीक्षण करते हुए 4 वाहनों के चालान कर 4000 जुर्माना किया नियम के मुताबिक सही ना पाए जाने के कारण कोविड-19 का उल्लंघन होने के एवज में ये चालान किए गए
नरेंद्र चौहान ने चौपाल में पहले दिन से ही स्वयं मार्किट का जायजा लिया और जो वाहन बिना जानकारी के मूव करते हुए चौपाल से गुजर रहे थे उन वाहनों को एसडीएम ने रुकवा कर मौजूद पुलिस टीम के साथ चेक किया सीटिंग कैपेसिटी के बारे में समझाया और फिर बिना कार्य के मूव न करने की वॉर्निंग दे कर छोड़ दिया आगे के लिए सख्त हिदायत भी दी कोविड कॉल में बिना जरूरी कार्य के मूवमेंट न करे वरना वाहन को जब्त कर पैदल घर भेजा जाएगा एसडीएम ने सभी से अपील की 7 दिन के कोरोना कर्फ्य का सख्ती से पालन करें
CNB News4 Himachal Online News Portal