Breaking News

चौपाल उपमंडल में सोमवार को  कोरोना संक्रमण के आए 31 मामले

चौपाल उपमंडल में सोमवार को  कोरोना संक्रमण के आए 31 मामले

   कमल शर्मा
  10 मई 2021
Time 11:15
चौपाल:- चौपाल उपमंडल में कोरोना संक्रमन के ऐक्टिव केस सोमवार को
 संक्रमण के 31 माले पेश आए है जिस में सब से अधिक नेरवा में रिपोर्ट हुए है जिस में
फोटो:चौपाल उपमंडल की यह एक सुंदर तस्वीर cnbnews4himachal——
नेरवा में पॉजिटव मामले(11),चौपाल (3) ,–कुपवी(1)  मड़ावग (2 ) बमटा (8) सराहा (5)बिजमल(1)नेवल टिककरी (1) थरोच (1) कुल 31 मामले सामने आए है
स्वास्थ्य विभाग  और स्थानीय प्रशासन ने  सभी को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है सभी से कहा की क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा होने तक बाहर ना निकले संक्रमण को फैलने से बचाव में सहयोग करे प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी एक्टिंव केस जो होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है  स्वास्थ्य  विभाग की टीम लगा तार सभी के स्वाथ्य की जांच और दवाइयां दे रहे रहे और प्राप्त सूचना अनुसार सभी की सेहत ठीक बताई जा रही है

Check Also

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के …