चौपाल उपमंडल में सोमवार को  कोरोना संक्रमण के आए 31 मामले

चौपाल उपमंडल में सोमवार को  कोरोना संक्रमण के आए 31 मामले

   कमल शर्मा
  10 मई 2021
Time 11:15
चौपाल:- चौपाल उपमंडल में कोरोना संक्रमन के ऐक्टिव केस सोमवार को
 संक्रमण के 31 माले पेश आए है जिस में सब से अधिक नेरवा में रिपोर्ट हुए है जिस में
फोटो:चौपाल उपमंडल की यह एक सुंदर तस्वीर cnbnews4himachal——
नेरवा में पॉजिटव मामले(11),चौपाल (3) ,–कुपवी(1)  मड़ावग (2 ) बमटा (8) सराहा (5)बिजमल(1)नेवल टिककरी (1) थरोच (1) कुल 31 मामले सामने आए है
स्वास्थ्य विभाग  और स्थानीय प्रशासन ने  सभी को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है सभी से कहा की क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा होने तक बाहर ना निकले संक्रमण को फैलने से बचाव में सहयोग करे प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी एक्टिंव केस जो होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है  स्वास्थ्य  विभाग की टीम लगा तार सभी के स्वाथ्य की जांच और दवाइयां दे रहे रहे और प्राप्त सूचना अनुसार सभी की सेहत ठीक बताई जा रही है

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …