चौपाल पुलिस विभाग का इंटर स्टेट बैरियर झमराड़ी में जबरदस्त पहरा डीएसपी चौपाल राजकुमार ने खुद की अगवाई

चौपाल पुलिस विभाग का इंटर स्टेट बैरियर झमराड़ी में जबरदस्त पहरा

 डीएसपी चौपाल राजकुमार ने खुद की
अगवाई
         कमल शर्मा
         Time : 10:15 pm

चौपाल:(9मई):- जिला शिमला के चौपाल उपमंडल का सीमांत क्षेत्र उत्तरखंड के साथ सटी सीमा पर इंटरस्टेड बैरियर झमराड़ी में चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने स्वयं अगवाई कर जबरदस्त पहरा लगा रखा है

डीएसपी राजकुमार  पुलिस बल के साथ
डीएसपी चौपाल ने स्वयं बैरियर पर नाकेबंदी के मौके कोविड19 प्रोटोकॉल के अनुसार चेकिंग को तेज किया दिन रात के पहरे में हर आने जाने वाले ब्यक्ति और वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है
डीएपी चौपाल राजकुमार ने चौपाल से लेकर इंटर स्टेट बैरियर तक जगह जगह निरीक्षण कर जगह जगह पुलिस बल तैनात रखा है जो कोविड19 के बचाव  के लिए चौपाल में लगातार फील्ड में ड्यूटी दे रहे हैं
   चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने चौपाल क्षेत्र की जनता से मिल रहे सहयोग की तारीफ की है पिछली बार के लॉकडाउन के समय चौपाल की जनता का पुलिस को भरपूर सहयोग मिला है उन्होंने उम्मीद जताई है इस बार भी कोविड19 की संकट की घड़ी में जनता पूर्ण सहयोग करेगी उन्होंने कोविड19 के खिलाफ जंग लड़ने के लिए जनसहयोग की उम्मीद जताई है कबिले गौर है पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए डीएसपी राजकुमार लगा तार स्वयं फील्ड में चौपाल की जनता की सुरक्षा के लिए डटे है इस अभियान में विशेष तौर से झमराड़ी में डीएसपी के साथ एसएचओ नेरवा प्रदीप कुमार और पुलिस के जवान जवान मौजूद रहे।।–

Check Also

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष शिमला/चौपाल: करुणामूलक संघ का चुनाव  प्रदेश अध्यक्ष …