चौपाल उपमंडल में कोरोना संक्रमण के आए 22 मामले

चौपाल उपमंडल में कोरोना संक्रमण के आए 22 मामले

   कमल शर्मा
  8 मई 2021
Time 10:30 pm cnbnews4himachal:
चौपाल:- चौपाल उपमंडल में कोरोना संक्रमण के 22 मामले पेश आए है
जिस में चौपाल उपमंडल की 3 तहसील  पूरी चौपाल तहसील में 9 मामले ,नेरवा तहसील में 12 मामले कुपवी तहसील में 1 मामला कोरोना संक्रमन का पेश आया अब संक्रमन के मामले पूरे चौपाल उपमंडल में 22-4-2021 से शनिवार 8 मई 2021 तक संक्रमन के184 मामले हो चुके है 22 तारिक से अधिक तर जिनका क्वॉरेंटाइन पीरियड चल रहा है प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वस्थ है  रिकवर कर रहे है  इससे भी अब आंकड़े में गिरावट आने की उम्मीद बनी हुई है ज्ञात रहे बीते रोज शुक्रवार तक चौपाल उपमंडल में 164 मामले थे शनिवार को 22 मामले और आ जाने से संक्रमण का  आंकड़ा 184 पर पहुच गया है
 स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने  सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया है।।,,,,,,

Check Also

मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए