नेरवा और चौपाल में पसरा रहा सन्नाटा कम रही आवाजाही

नेरवा और चौपाल में पसरा रहा सन्नाटा
कम रही आवाजाही
कमल शर्मा
Time:10:15pm
चौपाल(ब्यूरो):-नेरवा में करोना कर्फ्यू के चलते आज कर्फ्यू के पहले दिन नेरूवा बाजार में बहुत कम लोगों का आना जाना रहा  । तथा नेरूवा बाजार में वहीं दुकाने खुली रही जिन्हें राज्य सरकार व जिला उपायुक्त द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार एसडीएम चौपाल द्वारा जारी आदेशानुसार छूट दी गई है । चौपाल तथा अन्य बाजारों में भी सन्नाटा छाया रहा सभी बाजारों में वही दुकाने खुली रही जो जो जारी अधिसूचना में अधिकृत की गई थी।
   उधर चौपाल बाजार में भी सन्नाटा छाया रहा इसी प्रकार चौपाल उपमंडल के सभी बाजारों में कोरोना कर्फ्यू का असर देखने को मिला लोग कम मात्रा में घरों से बाहर निकले और भीड़ नहीं दिखी उधर
 पुलिस उपमंडल चौपाल के तीनों पुलिस थाना व जमराडी बैरियर पर कर्फ्यू के चलते दिन रात पुलिस के नाके व चैकिंग अभियान जारी है । और दिनों की अपेक्षा आज बाजार में कम बहुत कम लोग दिखे, तथा वाहनों की आवाजाही भी बहुत  कम नजर आई ।

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …