राशन डेली नीड की दुकानें रहेगी खुली शराब के ठेके बंद
प्रेस और सोशल मीडिया पर कोई पावंदी नही एटीएम भी रहेंगे खुले
(कमल शर्मा)
5 मई 2021
Time: 10:15 pm
राज्य पेज:-
Cnbnews4himachal (ब्यूरो):- हिमाचल सरकार ने कुछ बंदिशों के साथ
हिमाचल प्रदेश में कल रात्रि 12:00 बजे से रात्रि 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू
लगाया गया व साथ ही धारा 144 लगाई गई है जिसमे केवल 3 या 4 लोगों से ऊपर व्यक्ति इकठ्ठे नही रह पाएंगे।
प्रेस और सोशल मीडिया पर कोई पावंदी नही होगी सरकार ने इस कार्य को जरूरी कार्य मे शामिल किया है।
राशन की दुकानें सब्जी दूध ब्रेड आदि डेली नीड की दुकानें खुली रहेगी राशन आदि की दुकानें सायंकाल 6 बजे तक बंद करनी होगी । इस के अतिरिक्त बैंक पोस्टऑफिस, विद्युत बोर्ड, पानी आपूर्ति सभी अस्पताल प्राइवेट अस्पताल डिस्पेंसरी मेडिसन की सभी टेलिकोंमनिकेशन , आदि आदि आवश्क जरूरतें पूरी करने वाली सेवाएं जारी रहेगी, इन पर रोक नही रहेगी कृषि बागवानी आदि कामो पर भी इस का असर नही रहेगा ये कार्य चलते रहेंगे बसों में सिर्फ 50 फीसदी सवारियां ही अलाउड रहेगी।
प्रदेश के अंदर सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहेंगे कर्मचारी घरों से ही काम करेंगे।लेकिन सभी हेड क्वार्टर में उपस्थित रहेंगे।
10वी, के सभी बच्चों को प्रमोट किया जायेगा,
शैक्षणिक संस्थान 31मई 2021 तक बंद रहेंगे राशन की दुकानें खुली रहेगी ।शराब के ठेके अगले आदेशों तक बंद रहेंगे एटीएम खुले रहेंगे
साथ ही प्रदेश के अंदर महत्वपूर्ण कार्य के लिए जिलों के अंदर मूवमेंट जारी रहेंगी
भवन निर्माण का कार्य जारी रहेगा
ये सभी आदेश 16 मई 2021 तक मध्य रात्रि तक जारी रहेगे कल रात 12 बजे के बाद से आदेश प्रभावी रहेंगे