चौपाल पंचायत चुनाव 126 उम्मीदवार चुनावी मैदान में,
9 पंचायते निर्विरोध घोषित
(कमल शर्मा)
27 मार्च, 2021
चौपाल: (ब्युरो):-चौपाल ब्लॉक की 48 पंचायतों में नोमिनेशन वापसी के बाद 9 ग्राम पंचायत में निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुए है जिस में
अब 39 ग्राम पंचायतों से 126 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, ग्राम पंचायत बगाहर चौकी से रेणुका व रीना, बागन से अजेंद्र सिंह व पंचराम, बमटा से रमेश कुमार, रविन्द्र दत्त व सतीश, भराणु से कमल सिसोदिया, धनी राम, नरेंदर सिंह, प्रदीप कुमार, विमला देवी व सुरेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत बोहर से तारा व निलो, चइंजन से वीर सिंह व हेत राम, चान्जू चौपाल से आशीष, बलवंत व शशि, ग्राम पंचायत देवत से अक्षय दिलाइक, उमेश, गोपाल सिंह, राजेन्द्र चौहान व सीता राम, धबास से अनंत राम, प्रदीप कुमार, परम सिंह व मदन लाल, गढा से तुलसा देवी, पुष्पा देवी व रीता कुमारी, गोरली मड़ावग से जोगिन्द्र सिंह, पंकज, प्रेम डोगरा, रानू राम व संजीव कुमार, जावग छ्मरोग से किरण कुमारी, सुरक्षा व सुनीता चुनावी मैदान में है, ग्राम पंचायत झिकनीपुल से गोपाल सिंह व राजेश, झीना से उषा, मीरा कुमारी मैहता, यशवंती व विरेंद्रा, जोड़ना से नीलम व रीना, केदी से अनीता, रीता राठौर व सरस्वती, खादर से मोहर सिंह व सुरेश, खगना से सीमा व सुषमा, खुंद नेवल से उमा देवी, नीटू, रीना देवी व रंजना, किरन से कविता, निशा व सुनीता, लालपानी से चंदर सिंह, शिवपाल व सुरेश कुमार, लिंग्जार से मस्त राम व सुरिंदर सिंह, मधाना से अनीता, उमा, रीना व सरिता, मकडोग से उर्मिला देवी, कविता देवी, कुब्जा देवी व नीलम शीतल, मानूभाविया से वृन्द्रा व सीमा, मशढोंह से दौलत राम, नरिंदर सिंह, नारायण सिंह, वरिंद्र सिंह व हरिन्द्र सिंह, ननाहर से अशोक कुमार, प्रताप कीमटा, मोहन लाल व राजेश, नेरवा चंद्लोग से डींगम, बबिता देवी व सुनीता देवी, पन्द्राड़ा से रोशन लाल व सतीश, पौलिया से कुलदीप राठौर व बीर पाल, पुजारली से केवल राम, गीता शर्मा, जगदीश चंद, नन्द लाल, बलदेव सिंह, मुफीद आलम, राजिंदर सिंह, संदीप कुमार व हेमंत सिंह, सरांह से देविंदर, नरिंदर सिंह, सुभाष व ज्ञान सिंह, सरी से अमर सिंह, रमेश चंद व सूरत सिंह, टेलर से कमला व ललिता, थाना से कुलदीप सिंह, प्रताप, पवन कुमार व सुनील ठाकुर, थरोच से कल्पना व प्रियंका, थुन्दल से प्रोमिला चौहान, मुन्गला देवी, संगीता, सुनीता व सरिता तथा ग्राम पंचायत टिकरी से रूचि देवी, शीला देवी, सुमन देवी व सपना चुनावी मैदान में है, खंड विकास अधिकारी तन्मय कंवर ने कहा कि 9 पंचायत प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए है तथा बाकी सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए है, मतदान 7 अप्रैल को होगा।ये चुने निर्विरोध
ग्राम पंचायत पौडिया से तपेंदर मोहन शर्मा, ग्राम पंचायत बिजमल से मनोज कुमार, ग्राम पंचायत देइया दोची से राम देवी, ग्राम पंचायत धनत से निशा चौहान, ग्राम पंचायत हलाऊ से पिंकी, ग्राम पंचायत कुताह से रजनी, ग्राम पंचायत मुंडली से राजेंदर सिंह, ग्राम पंचायत रुसलाह से रमेश चंद तथा ग्राम पंचायत पबान से गीता देवी निर्विरोध निर्वाचित हुए है,
“