स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास : प्रो.तलवाड़

चकराता महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

  (कमल शर्मा:शिमला)

           25मार्च 2021

Cnbnews4himachal:(ब्यूरो):-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत
अत्यंत धूमधाम से हुई।प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने प्रतिभागियों से खेल भावना का पालन करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में खेलों का अपना महत्व है।स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है।क्रीड़ा प्रभारी डा.कुलदीप चौधरी के निर्देशन में में सिलगुर टॉप मैदान में आयोजित 100 मी.दौड़ में सरिता चौहान व अरुण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो सौ मी.दौड़ में मंजू व अरुण प्रथम रहे।गोला फेंक में महिमा व प्रवीन कुमार पहले स्थान पर रहे।भाला प्रक्षेपण में प्रियंका चौहान व प्रवीन ने बाजी मारी।
क्रीड़ा प्रतियोगिता में डा.सुनील कुमार, डा.अरविंद वर्मा, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर, डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.देशराज सिंह,डा.नीना शर्मा, रोशन लाल,अंकुर शर्मा, अंजली, मौहम्मद शफीक, रोशन बख्श,विनोद जोशी व अर्जुन सिंह सहित तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया।

शिक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया। शिमला, 27 दिसंबर:-शिक्षा मन्त्री …