चौपाल में सराह के पास कार गिरी 2 की मौत
संजीव शर्मा/ डीडी जंसटा/ कमलशर्मा
सराह/ नेरवा/चौपाल:17मार्च 2021 चौपाल
मुख्यालय से 22 कि मी दूर सराह क्यारी लिंक रोड ” गाहट कनाल्डि ” सड़क पर एक कार एचपी10A/0782 गहरी खाई में जा गिरी जिस में सवार 2 ब्यक्ति की मौका पर मौत हो गई है मृतकों की पहचान (1) बाबू राम उर्फ नीटु पुत्र धनीराम गांव सरी बांगड़ डाकघर सरी
(पुलवाहल) तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 30/32 वर्ष व (2) विरेन्द्र पुत्र श्याम सिंह गांव गाहट डाकघर सराह तहसील चौपाल जिला शिमला उर्म करीब 22 वर्ष के रूप में की गई है । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है
सराह क्यारी सड़क के लिंक रोड ‘गाहट कनाल्डी’ सड़क पर ये हादसा हुआ है प्राप्त सुचना अनुसार यह गाड़ी गांव गाहट से सराह की ओर जा रही थी समय करीब 11:00 बजे दिन उपरोक्त गाड़ी गांव गाहट से कुछ दूरी पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतकों में दोनों व्यक्ति सम्बन्ध में आपस में मांमा व भांजा लगते थे । गाड़ी सड़क से करीब 150 मीटर दूर खाई में जा गिरी है । चौपाल थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौका पर पहुच कर पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मृतकों के शव को दुर्घटना ग्रस्त स्थल से सड़क पर लाया गया है । दोनों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया । पुलिस दुर्घटना के कारण का पता करके आगामी कार्यवाही कर रही है ।