चौपाल में बहुत बड़ा मामला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पकड़ी प्रतिबंधित दवाई
Cnbnews4 himachal : ब्यूरो

चौपाल: चौपाल पुलिस ने नाके के दौरान एक युवक से 10 शीशी कॉडाइन फॉस्फेट 411 टैबलेट्स अलप्रोजलाम बरामद की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात्रि नेवटी नामक स्थान में नाके के दौरान चौपाल पुलिस ने एक वाहन को रोका और तलाशी के दौरान उससे नशीली दवा कि शीशियाँ और गोलिया बरामद हुई, अभियुक्त की पहचान अरुण पुत्र मान सिंह ग्राम कोटि बौंच, उप तहसील रोह्नाट जिला सिरमौर के रूप में की गई है, पुलिस ने आरोपी को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर दिया है, डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर दिया और उसे न्यालाय में पेश किया जायेगा,
CNB News4 Himachal Online News Portal