चौपाल के पुलबाहल में अवैध लकड़ी पकड़ी
March 6, 2021
2,102 Views
चौपाल के पुलबाहल में अवैध लकड़ी पकड़ी
( कमल शर्मा)
चौपाल: (6मार्च 2021) चौपाल वनमंडल के अंतर्गत इलाका पुलबाहल की कुफटू देवठी रोड़ पर अवैध रूप से इमारती लकड़ी देवदार के स्लीपर ले जाता एक पिकअप पुलिस ने पकड़ा जिस में 38
स्लीपर सहित पिकअप को पकड़ा और कब्जे में ले लिया पुलिस को देख कर पिकअप में सवार सभी दौड़ गए पुलिस ने काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन पकड़ में नही आए प्राप्त जानकारी के अनुसार छानबीन शुरू कर दी है बताया जा रहा है वाहन में 5 ब्यक्ति सवार थे पुलिस ने धारा 41,42 और379ipc के तहत मामला दर्ज कर पिकअप नम्बर एचपी /63- 3975 को कब्जे में ले लिया जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक रेंडम चैकिंग दौरान ये कार्यवाही करते हुए पिकअप
कुफटू देवठी रोड़ पर पकड़ी
चौपाल के डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।—-