चौपाल के केदी के पास एलएनटी दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत
February 13, 20214,275 Views
चौपाल के केदी के पास एलएनटी दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत
कमल शर्मा/ चौपाल
13 फरवरी 2021
चौपाल:- चौपाल उमण्डल की ग्राम पंचायत केदी में एक सड़क को निर्माण करते समय एक एल एन टी मशीन दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिस में एक ब्यकित मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक
नेरवा थाना से लगभग 6/8 कि०मी० दुर ग्राम पंचायत केदी के कनाहल गांव से बजथाल गांव को सड़क बनाते समय एक LNT Machine काम करते हुए सलाईड गिरने से चपेट मे आ गई । यह मशीन लगभग 100/150 मीटर दुर लुडक कर नीचे की और आ गई । इस एल०एन०टी० मशीन के चालक की मोका पर ही मृत्यु हो गई । मृतक की अभी तक सही पहचान ना हो पाई है, हादसा बहुत खतरनाक और दुखदाई है इस घटना के होने से लोगो मे भय का माहौल है । LNT machine Class fst Contractor त्रिलोक ठाकुर की बतलाई जा रही है । नेरूवा पुलिस को इस घटना की सुचना मिलते ही जो मोका के लिए रवाना हो कर आगे की जांच शुरू कर दी है।।।।