चौपाल में तीन चरणों में होगा करोना टीकाकरण

चौपाल, 05 जनवरी, 2021
चौपाल में तीन चरणों में होगा करोना टीकाकरण
         कमल शर्मा/ चौपाल
           6 जनवरी 2020
चौपाल: तहसील मुख्यालय चौपाल में एसडीएम नरेंदर चौहान की अध्यक्षता में कोरोना टीकाकरण समीक्षा पर एक बैठक आयोजित हुई, बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य भी उपस्थित रहें, एसडीएम नरेंदर चौहान ने कहा कि

कोरोना टीकाकरण के लिए चौपाल, नेरवा तथा कुपवी में टीकाकरण केन्द्र खोले जायेंगे तथा तीनों केन्द्रों के लिए टीमों का गठन किया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, एनसीसी तथा शिक्षा विभाग के शिक्षकों को शामिल किया गया है, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेम चौहान ने कहा कि कोरोना टीकाकरण तीन चरणों में किया जायेगा, प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दूसरें चरण में पुलिस विभाग के कर्मचारियों तथा तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगो को टीकाकरण किया जायेंगा, उन्होंने प्रशासन से कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर गाड़ी तेनात करने का भी आग्रह किया, इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष प्रकाश डोगरा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग जयराम ठाकुर, चीएफ़ फार्मासिस्ट इंद्र डोगरा, बीइइओ आसी राम, कृष्णा चौहान, श्याम सिंह, लोकेंदर नेगी, जिला परिषद सदस्य वीना पोटन, हिमाचल किसान व् बागवान मोर्चा अध्यक्ष रमेश नेगटा, बीडीसी सदस्य मंगत राम शर्मा, प्रियतमा पोटन भी उपस्थित थे,—-////

 

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …