चकराता महाविद्यालय की अनिषा तोमर ने बी.ए.छठे सेमेस्टर की परीक्षा में प्राप्त किये 83.6 अंक
December 14, 2020406 Views
(कमल शर्मा)
चकराता महाविद्यालय की अनिषा तोमर ने बी.ए.छठे सेमेस्टर की परीक्षा में प्राप्त किये 83.6 अंक
Cnbnews4 himachal :(ब्यूरो):-14दिसम्बर 2020
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की छात्रा अनिषा तोमर ने गढ़वाल विश्वविद्यालय की वर्ष 2020 की बी.ए.छठे सेमेस्टर की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कये हैं। परीक्षा प्रभारी व प्रवक्ता इतिहास डा.सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को जारी परीक्षाफल के अनुसार अनिषा ने इतिहास विषय में आउटस्टैंडिंग ग्रेड प्राप्त किया है।उल्लेखनीय है कि अनिषा बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर में भी सर्वश्रेष्ठ मेधावी छात्रा के रूप में महाविद्यालय से स्व.सांई दास तलवाड़ मेधावी छात्रवृत्ति के तहत रू. 2100- प्राप्त कर चुकी हैं, ये महाविद्यालय पत्रिका की छात्र संपादक भी हैं। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने अनिषा व प्राध्यापकों को शुभकामनाएं दी हैं। टॉप करने पर अनिषा को महाविद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।—–//////