मुख्यमंत्री से मिला आशा वर्करज का मांगो को ले कर प्रतिनिधि मंडल

मुख्यमंत्री से मिला आशा वर्करज का मांगो को ले कर प्रतिनिधि मंडल
        कमल शर्मा/सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
    1दिसम्बर 2020
चौपाल:-(ब्यूरो) आशा वर्करज असोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री ठाकुर  जय राम से शिमला में प्रदेश अध्यक्ष सत्या
रांटा की अध्यक्षता में मिला

और । मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को ले कर एक मांग पत्र सौपा । मांग पत्र के माध्यम से मांग की है उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जाए ।  सत्या रांटा ने मांगपत्र देने के उपरांत  बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम ने उनकी बात को ध्यान से सुना
सरकार ने आश्वासन दिया है आशा वर्करज की मांगो पर सहानुभूति पूर्ण विचार किया जाएगा ।—/////——
   कबिले गौर है प्रदेश अध्यक्ष सत्या रांटा की अध्यक्षता में चौपाल में भी अपनी मांगों को ले कर तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा से पहले ही मिल चुका था उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौप चुके थे ज्ञापन सौपने के तुरंत बाद वे शिमला  प्रतिनिधि मंडल के साथ मिले है
रांटा ने बताया वे आशा वर्करज की उचित मांगो को सरकार के समक्ष रख चुकी है। उन्हें भरोसा है सरकार उनकी मांगों को अवश्य पूरा करेगी। रांटा ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर जय राम ने उनकी पूरी बात को सुनाऔर  कहा संकट की घड़ी में काम करो  सारी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्ण विचार करेगे

 

Check Also

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल स्वर्गीय श्याम शर्मा तकनीकी सहायक …