चौपाल में एसडीएम ने मोबाइल वैन को हरी झडी दिखाकर  किया रवाना

चौपाल में एसडीएम ने मोबाइल वैन को हरी झडी दिखाकर  किया रवाना
कमल शर्मा/चौपाल
29 नवम्बर 2020
चौपाल ( ब्यूरो):- उपमंडल चौपाल में व्यवस्थित मतदाताओं की शिक्षा और चुनावी भागीदारी के महत्व के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए शनिवार को एसडीएम चौपाल नरेंदर चौहान ने तहसील मुख्यालय चौपाल से मोबाइल वैन को हरी झडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल वैन उपमंडल चौपाल में यात्रा करेगी, ताकि आम जनता को अधिकतम जागरूकता के मूल उद्देश्य के साथ जिले के आम लोगों को शिक्षित किया जा सके। उन्होंने लोकतंत्र में मतदाताओं के महत्व को रेखाकित किया और लोगों से आगामी पंचायत चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र को बेहतर सामाजिक, आर्थिक स्थिति के लिए एक मजबूत स्तंभ बनाने के लिए अपने आसपास के बीच अधिकतम जागरूकता उत्पन्न करने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से कहा कि वे मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान के अपने अधिकार का उपयोग करें। उपमंडल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आगामी पंचायत चुनाव में अधिकतम महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को पूरा करने के लिए सभी बूथ लेवल अधिकारियों तथा आम जनता से आग्रह किया इस अवसर पर तहसीलदार उमेश शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर भी उपस्थित थे,

////——-

Follow-up /cnbnews4himachal

    चौपाल में कोरोना के दस मामले

चौपाल:-कोरोना संक्रमित निकले जिसमें से नेरवा व् कुपवी के पांच डॉक्टर शामिल है, इसके अलावा ग्राम पंचायत बिजमल के 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है, खंड चिकित्सा अधिकारी नेरवा डॉ प्रेम चौहान ने संक्रमित मामलो की पुष्टि  भी की है, उधर एसडीएम चौपाल नरेंदर चौहान ने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों के आवास को सील करने तथा उनके संपर्क में आये सभी व्यक्तियों को अपने आप को होम कोरेन्टीन रहने के निर्देश दिए है| एसडीएम चौपाल नरेंदर चौहान ने कोरोना के बढते मामलों पर चिंता व्यक्त किया है तथा सभी नगर वासियों से एहतियात बरतने तथा सरकार द्वारा जारी दिशा का पालन करने का आग्रह किया है, उन्होंने कहा कि लोग अपने आवशक कार्य से ही घर से निकले तथा सोशल डिसटेंस का ध्यान रखे तथा मुहं व् नाक ढक कर मास्क पहने, उन्होंने कहा जो लोग सरकार द्वारा जारी कोविड एडवाइजरी का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी

Check Also

जिला में अधिकांश सड़के बर्फबारी के चलते बाधित चौपाल शिमला मुख्य मार्ग बर्फ से बंद