भीषण अग्निकांड 18 कमरे का मकान जला एक व्यक्ति की जलकर मौत
भीषण अग्निकांड 18 कमरे का मकान जला एक व्यक्ति की जलकर मौत
उस दौरान घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे ,आगजनी की भनक लगते ही सभी सदस्य घर से निकलने लगे लेकिन एक व्यक्ति घर से नही निकल पाया और आग में जिंदा ही जल गया , आगजनी में कुछ ही पलों में 18 कमरों का मकान जलकर राख हो गया , प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश पुत्र हरिया राम 45 साल आग में जिंदा जल गया , इस आगजनी की घटना में पूर्व में पंचायत के उप प्रधान रहे बंसी लाल पुत्र करमचंद नरेंद्र पुत्र करमचंद तीनो का 18 कमरों का घर जलकर राख हो गया , आगजनी की सूचना अग्निशमन विभाग को 5 बजकर 45 मिनट पर मिली , विभाग के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मोके समशेर कंवर किशोरी लाल व चालक नरेश की टीम गयी और आग पर काबू पाया गया ,चौपाल की ननहार पंचायत में 30 मई को होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शिक्षा …