भीषण अग्निकांड 18 कमरे का मकान जला एक व्यक्ति की जलकर मौत
November 26, 2020
671 Views
भीषण अग्निकांड 18 कमरे का मकान जला एक व्यक्ति की जलकर मौत
कमल शर्मा/cnbnews4himachal
चौपाल: (26 नवम्बर2020) पहाड़ो में सर्दियों के मौसम में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है और भयानक हादसे भी पेश आते है , ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा आज सुबह के वक्त सामने आया ,ऊपरी शिमला के ठियोग की धार तरपुनु पंचायत आगजनी की घटना हुई इस आगजनी में 45 बर्षीय एक व्यक्ति जिंदा ही आग में जल गया , प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे कि आगजनी की घटना जब हुई उस दौरान घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे ,आगजनी की भनक लगते ही सभी सदस्य घर से निकलने लगे लेकिन एक व्यक्ति घर से नही निकल पाया और आग में जिंदा ही जल गया , आगजनी में कुछ ही पलों में 18 कमरों का मकान जलकर राख हो गया , प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश पुत्र हरिया राम 45 साल आग में जिंदा जल गया , इस आगजनी की घटना में पूर्व में पंचायत के उप प्रधान रहे बंसी लाल पुत्र करमचंद नरेंद्र पुत्र करमचंद तीनो का 18 कमरों का घर जलकर राख हो गया , आगजनी की सूचना अग्निशमन विभाग को 5 बजकर 45 मिनट पर मिली , विभाग के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मोके समशेर कंवर किशोरी लाल व चालक नरेश की टीम गयी और आग पर काबू पाया गया ,