चौपाल के अच्छे वुड कारीगर सिरी राम मधाईक नही रहे।

चौपाल के अच्छे वुड कारीगर सिरी राम मधाईक नही रहे।
        कमल शर्मा/ चौपाल
         ब्यूरो:22-11-2020
चौपाल: (ब्यूरो):- चौपाल नगर पंचायत के चौपाल वासी जाने माने वुड कारपेंटर लकड़ी के कारीगर सिरी राम मधाईक  का अटैक आने से अकस्मात निधन हो गया है ।
चौपाल में इस घटना के बाद शोक की लहर छा गई है।मधाईक परिवार यहाँ सदियों  से राजा महाराज के समय से सोने चांदी के कारीगर है और देव कार्य से सम्बंधित जेवर आदि ये ही बनाते है । लेकिन सिरी राम मधाई को शुरू से लकड़ी की कारीगरी का शौक उनके “मामा” द्वारा अच्छा कारीगर बनाने के बाद से हुआ उनके बने मकान और छत इलाके में आज भी कबिले तारीफ है    समाज सेविका सत्या मधाईक के पति सिरी राम मधाई के अकस्मात निधन पर चौपाल के समूचे क्षेत्र के लोगो ने शोक प्रकट किया है। —–////—– ——-////

Check Also

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल स्वर्गीय श्याम शर्मा तकनीकी सहायक …