4-जी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से जुड़ा चकराता महाविद्यालय, मुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन शुभारंभ
कमल शर्मा /शिमला
9नवम्बर2020
Cnbnews4himachal:-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाथों आज श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में 4-जी इंटरनेट सेवा का ऑनलाइन शुभारंभ हुआ।डोईवाला महाविद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने इस सेवा को शुरू किया। रविवार को गढ़वाल में डोईवाला व चकराता तथा कुमाऊं से गरूड़ व कोटाबाग महाविद्यालयों में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी(आई.टी.डी.ए.) के सहयोग से इस सेवा का ऑनलाइन शुभारंभ हुआ।सेवा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल युग में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का अत्यंत महत्व है।इससे विद्यार्थियों के ज्ञान को नया क्षितिज मिलेगा।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चकराता महाविद्यालय की छात्रा सैरीन मलिक से सीधा संवाद भी स्थापित किया।।उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा ऑनलाइन शिक्षा में इंटरनेट की अत्यंत आवश्यकता है।चकराता महाविद्यालय में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून श्रीमती मधु चौहान ने कहा कि 4-जी इंटरनेट सेवा से दूरस्थ जौनसार-बावर क्षेत्र के विद्यार्थियों विशेष रूप से छात्राओं को पठन-पाठन में अत्यंत सुविधा मिलेगी। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि उत्तराखंड में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात है।महाविद्यालय के इंटरनेट प्रभारी डा.सुनील कुमार व ई-ग्रंथालय प्रभारी डा.जितेंद्र दिवाकर ने बताया कि अब विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने बहुत आसानी होगी।इस मौके पर अनिल चांदना, विवेक अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, आनंद राणा, अर्जुन दत्त जोशी, युद्धवीर तोमर,बलबीर तोमर,सालक राम जोशी,डा.अरविंद वर्मा, डा.कुलदीप चौधरी, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर व डा.देशराज सिंह सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।
——-///////