थरोच के मधाना में भीषण अग्निकांड दो मंजिला मकान जलकर राख
October 31, 2020
1,415 Views
थरोच के मधाना में भीषण अग्निकांड दो मंजिला मकान जलकर राख
कमल शर्मा/ चौपाल
चौपाल:ब्यूरो: 31अक्टूबर 2020:- चौपाल उपमंडल की तहसील नेरवा के अंतर्गत थरोच के मधाना में भीषण आगजनी के चलते 2 मंजिला मकान जल कर राख हो गया है
ग्राम पंचायत मधाना के गांव मधाना मे ही सुबी देवी पत्नी स्व ० अनंतराम गांव व डाकघर मधाना तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 55/60 वर्ष, के दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया । इस मकान मे दस कमरे के अतिरिक्त बाथरूम व शौचालय थे जो सभी जल चुके है । श्री मति सुबी देवी के दो पुत्र जोगिन्दर व वीरेंद्र सिंह परमाणु जिला सोलन मे नॉकरी करते है । घर पर अकेले इनकी मां श्री मति सुबोध देवी ही रहती है । इस आग जनी से लाखो रूपये का नुकसान होने का अनुमान है । गांव मधाना के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन लकड़ी के बने मकान की वजह से आग को काबु न किया गया है । जिस समय घर मे शाम के समय आग लगी उस समय श्री मति सुबी देवी अपने खेत बागीचे मे थी । अभी तक आग के लगने का कारण मालूम न हुआ है कि आग लगने की क्या वजह रही होगी । तहसीलदार नेरूवा ने मकान के जलने का मुआयना करने व कुछ धन राशि को राहत के तौर पर देने के लिए अपनी टीम को मौका के लिए रवाना कर लिया है ।
डीएसपी चौपाल राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौका के लिए रवाना हो गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।////—