शाबाश:बनेंगे डॉक्टर:-चौपाल के सागर गोगटा ने और आरजू ने नीट की परीक्षा की उतीर्ण
October 30, 20202,065 Views
बनेंगे डॉक्टर:-चौपाल के सागर गोगटा ने और आरजू ने नीट की परीक्षा की उतीर्ण
(डीडी जंसता/ कमल शर्मा)
नेरवा/चौपाल: -30अक्टूबर 2020:- चौपाल के होनहार छतों ने किया क्षेत्र का नाम रौशन चौपाल क्षेत्र के मड़ावग इलाके से संबंध रखने वाले एक युवा सागर गोगटा ने मैडिकल साइंस में नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया इस उपलब्धि के चलते सागर गोंगटा के माता पिता गदगद है इस उपलब्धि के लिए छात्र सागर ने स्कूल के शिक्षकों एवं माता पिता को इसका श्रेय दिया एक अन्य छात्रा आरजू ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया इन दोनो ने
अपने क्षेत्र की सेवा करने का सपना संजोया हुआ है। आरजू के पिता मोहम्मद गुलजार पुलिस विभाग नेरवा में हेड कांस्टेबल है व सागर गोगटा के पिता बालम गोगटा पेशे से पत्रकार व मड़ावग क्षेत्र के व्यवसाई हैं। छात्रों की इस उपलब्धि से अभिभावक विद्यालय प्रबंधन व समस्त तहसील नेरवा,चौपाल गौरवान्वित है। इन छात्रों से प्रेरित होकर अन्य छात्र भी इसी तरीके से विद्यालय के नाम को चार चांद लगाने का कार्य करें इसी संदर्भ में मेधावीयों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रबंधन के द्वारा नेरवा स्कूल में किया गया । सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रमेश भारद्वाज प्रोफेसर इतिहास व अमन शर्मा प्रोफेसर इकोनॉमिक्स ने शिरकत कर मेधावीयों को पारितोषिक से नवाजा और जीवन में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने भी इन 4 छात्रों सहित अन्य 40 मेधावीयों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की और यह भी कहा कि जिस तरीके से 1951 में अस्तित्व में आए इस विद्यालय ने कई नायाब हीरे तराशे हैं हम उम्मीद करते हैं कि आगामी भविष्य में भी यह सफर इसी तरह से जारी रहेगा ताकि इस प्रतिष्ठित संस्थान का परचम सदैव यूं ही उपलब्धियों से लहराता रहे——/////////
नेरवा में मेधावीयो को किया गया सम्मानित। (डीडी जंसटा)
नेरवा 30अक्टूबर 2020:-वो कहते हैं ना कि जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का…….तो कद देखना बेकार है आसमान का। जिंदगी में कौन सफल नहीं होना चाहता- किसी किसी को कम उम्र में आसानी से सफलता मिल जाती है तो किसी को सफल होने के लिए पूरी जिंदगी लग जाती है मगर सफलता मिलती जरूर है। असफल होने के डर से हम सफल होने की उम्मीद नहीं छोड़ सकते। दुनिया का हर सफल व्यक्ति अपनी असफलताओं से सीख लेकर ही सफल हुआ है। कहते हैं कि सच्ची लगन दृढ़ निश्चय और धैर्य के साथ बढ़ते चलो तो हर मुश्किल से मुश्किल मंजिल आसान हो जाती है। ऐसा ही कारनामा आदर्श माध्यमिक पाठशाला के इन पूर्व छात्रों ने कर दिखाया। सभी छात्र गरीब व मध्यम परिवार से संबंध रखते हैं। मिराज शेख जेईई एडवांस एवं जेईई मेंस परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की जिनका सिलेक्शन आईआईटी जोधपुर व नाजिश शेख का एनआईटी हमीरपुर के लिए चयन हुआ। पिता इशक माता मुमताज बच्चों की उपलब्धि से गदगद है।:—– ////////