चौपाल में आशा वर्कर को बांटे स्मार्ट फोन
October 28, 2020
951 Views
कमल शर्मा/चौपाल
28 अक्टूबर, 2020
चौपाल में आशा वर्कर को बांटे स्मार्ट फोन
चौपाल: ब्यूरो :-सिविल अस्पताल चौपाल में आशा वर्कर्स की बैठक बीएमओ प्रेम चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आशा वर्कर्स को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्मार्ट फोन बांटे गए।

बीएमओ प्रेम चौहान ने बताया की स्वास्थ्य विभाग ने उपमंडल चौपाल की लगभग सभी आशा वर्कर्स को स्मार्ट फोन प्रदान कर दिए है और जिन्हें नहीं मिले है उन्हें भी अतिशीघ्र प्रदान किये जायेगे, उन्होंने कहा कि आशा वर्करों को स्मार्ट फोन के उपयोग के साथ स्वास्थ्य विभाग में चल रही योजनाओं और कार्यक्रम की ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने में आसानी होगी। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा व एनसीडी कार्यक्रम के बारे में भी बताया और इन योजनायों को जन-जन तक पहुंचाने का आशा वर्कर्स से आह्वान किया। लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने को कहा ताकि हर व्यक्ति इनका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व आशा वर्कर्स ने विगत कुछ महीनों से दिन रात इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए बहुत योगदान दिया है। इस महामारी से निपटने के लिए अभी भी हर समय तैयार रहना होगा। आशा वर्कर का कार्य काफी जोखिम भरा है। इस दौरान उन्हें अपने बचाव का भी ध्यान रखना होगा। इस अवसर पर एमओ डॉ.समृति ठाकुर, आशा कोर्डिनेटर मूरत सिंह, मंगत राम पिस्टा, राजेंदर अप्टा, सुरेश लता झगटा सहित सभी आशा वर्कर उपस्थित थी |